जौलीग्रांट, रानीपोखरी और एसजीआरआर चैंपियन

खेल महाकुंभ के तहत सिमलास ग्रांट में आयोजित ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्ग में जौलीग्रांट, रानीपोखरी और एसजीआरआर चैंपियन रहे। विजेता टीमों को प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कृत किया गया।


 

बुधवार को उन्नति खेल मैदान सिमलास ग्रांट में खेल महाकुंभ की ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के निर्णायक मैच खेले गए। अंडर 14 में रानीपोखरी ने दुजियावाला को 15-13, 15-08 और 15-07 से पराजित कर पहला स्थान बनाया। इसी वर्ग में भानियावाला की टीम रायवाला को हराकर तीसरे स्थान पर रही। अंडर-21 में जौलीग्रांट ने डोईवाला को 15-12 और 15-07 से हराया। अंडर 17 में एसजीआरआर भानियावाला ने जौलीग्रांट को 15-08 और 15-12 से शिकस्त देकर प्रथम स्थान बनाया। समापन पर विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए।
इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और उन्नति क्रीड़ा मैदान के दरपान सिंह बोरा, कुंदन सिंह शेर सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह वोरा, पृथ्वीराज कार्की, गोविंद सिंह, राजकुमार राजा, नरेन्द्र सिंह वोरा, हरीश कन्याल, कुंदन सिंह चौहान, आनंद सिंह, प्रमोद सिंह, किशन सिंह, पूरण चुफाल, रोहन बोरा, भूपेन्द्र, प्रमोद बोरा, रैफरी शीशराम बलोधी, विजय सिंह सजवाण, हरीश गैरोला और बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।